Flipkart Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जा सकते। यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट नही हैं तो यह पड़े click here . सबसे पहले तो Flipkart Affiliate Program का अकाउंट बनाये। अकाउंट बनाने के लिए यह पड़े Click here. Products बेच कर करें कमाई। इसके लिए आपको वेब साइट या ब्लॉग होना चाहिए या फिर फेसबुक में पेज बनाकर उसमे फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट लिंक शेयर कर के भी प्रोडक्ट बेचे जा सकते है। ऐसे करें कमाई पहले आप Flipkart.com में जाए फिर जो प्रोडक्ट आपको बेचना हैं उसे सर्च करें फिर अड्रेस बार में दिए गए लिंक को कॉपी करें।उसके बाद आप Flipkart Affiliate ओपन करें उस लिंक को पेस्ट करें और GENERATE में क्लिक करें। आपके सामने एक नया लिंक प्राप्त होगा इस लिंक को चाहे तो आप ब्लॉग, वेबसाइट ये फेसबुक में शेयर कर सकते है। जो भी यहाँ प्रोडक्ट खरीदेगा उसमे से आपको कमीशन मिलेगा ये कमीशन 500 से 1000 तक के हो सकते हैं। या इससे भी जयदा ये पैसे आपके flipkart एफिलिएट अकाउंट में दिखेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में 1000 रूपए से जयदा होने के बाद ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह आप हर महीना अच्छा इनकम कर सकते हैं। Flipkart Affiliate Program से आप दो तरीके से पैसा ले सकते हैं। 1. Gift Voucher इसमें आपका पेमेंट फ्लिपकार्ट वाउचर के रूप में आता हैं मतलब आप उस वाउचर से फ्लिपकार्ट पर खरीदारी कर सकते हैं जब आपका कमाई 250 से अधिक होगा तब वाउचर से खरीदारी कर सकते हैं। 2. EFT इसमें आपको फ्लिपकार्ट सीधे आपके बैंक अकॉउंट में Electronic fund transfer करते हैं . जब आपका कमाई 1000 रूपए या उससे जयदा होगी।
0 Comments:
Thank You, Need any help contact us